logo

मिथिलेश ठाकुर को वीडियो कॉल कर ब्लैकमेल करने की कोशिश, मंत्री बोले- विपक्ष की सारी साजिशें नाकाम होंगी

mthakur31.jpg

गढ़वा 

गढ़वा विधायक व पेयजल एवं स्वच्छता, पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद और युवा कार्य विभाग मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर को आज वीडियो कॉल कर ब्लैकमेल करने की कोशिश की गयी। इस बाबत ठाकुर ने कहा कि ये हताश विपक्ष की साजिश है, जिसे कामयाब नहीं होने दिया जायेगा। मंत्री ने कहा कि दरअसल विपक्ष को विधानसभा चुनाव में अभी से हार तय लगने लगी है। इसलिए वे मेरी साख और लोकप्रियता को तरह-तरह से नुकसान पहुंचाने की साजिश रच रहे हैं, लेकिन वे इसमें कामयाब नहीं होंगे। बता दें कि मिथिलेश ठाकुर गढ़वा विधानसभा से जेएमएम के प्रत्याशी हैं। 

ठाकुर ने कहा कि एक खास नंबर से उनको कई बार वीडियो कॉल किया जा रहा था। इसे रीसीव करने पर अश्लील तस्वीरें आने लगीं। उन्होंने तुरंत इस कॉल को कट किया और इस नंबर को ब्लॉक कर दिया। लेकिन इसके बाद उनको ब्लैकमेल किया जाने लगा। उनको धमकी मिलने लगी।  
इस बाबत उन्होंने पुलिस से सख्त से सख्त कार्रवाई करने की बात कही है। कहा है कि इस नंबर के खिलाफ कंप्लेन की जा रही है और इस साजिश के पीछे जो भी लोग होंगे, उनको उनके किये की सजा दिलाकर रहेंगे। मंत्री ने कहा कि ये उनके खिलाफ विपक्ष की एक और साजिश है, जिसे वे सफल नहीं होने देंगे। उन्होंने आगे इस तरह का कृत्य करने वालों लोगों को चेतावनी देते हुए कहा है वे हरकतों से बाज आयें। जनता सबकुछ देखती और समझती है। 

Tags - Attempt blackmail  Mithilesh Thakur video call Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand