logo

CM हेमंत सोरेन का हेलीकॉप्टर रोकने पर ATM ने दिया चुनाव आयोग को जवाब, जानिए क्या थी वजह

CM2111.jpg

द फॉलोअप डेस्क
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन का चाईबासा में हेलीकॉप्टर रोका गया था। इस मामले में अब कोलकाता के एयर ट्रैफिक मैनेजर (ATM) ने चुनाव आयोग को जवाब भेजकर इसका कारण बताया है। ATM ने जवाब में कहा है कि पीएम मोदी के सुरक्षा कारणों की वजह से हेमंत सोरेन का हेलीकॉप्टर रोका गया था। ATM ने बताया है कि प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान ब्लू बुक में उल्लेखित सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया जाता है। इस ब्लू बुक में उल्लेख किया गया है कि प्रधानमंत्री के उड़ान भरने तक अन्य किसी के भी उड़ान भरने की अनुमति नहीं दिया जाएगा। यही कारण था कि सीएम हेमंत सोरेन के हेलीकॉप्टर को उड़ान भरने की अनुमति देने में असमर्थता व्यक्त की गयी।मुख्य चुनाव पदाधिकारी ने दी राजनीतिक दलों को जानकारी
वहीं, ATM द्वारा बताए गए कारण की जानकारी मुख्य चुनाव पदाधिकारी ने मौखिक रूप से राजनीतिक दलों को दी। बता दें कि प्रधानमंत्री के झारखंड दौरे के दौरान नो फ्लाई जोन होने का कारण बताते हुए हेमंत सोरेन के हेलीकॉप्टर को उड़ान भरने की अनुमति नहीं दी गई थी। इस बात की शिकायत JMM ने चुनाव आयोग से की थी।

एयरपोर्ट निदेशक से मांगी गई थी रिपोर्ट
बता दें कि शिकायत दर्ज होने के बाद इस मामले में चुनाव आयोग ने बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के निदेशक से रिपोर्ट मांगी थी। जिसके बाद निदेशक ने मामला अपने कार्य क्षेत्र के बाहर का बताया था। उन्होंने कहा था कि उनके स्तर से सीएम हेमंत सोरेन के हेलीकॉप्टर को उड़ने की अनुमति थी। इसके बावजूद हेलीकॉप्टर रोके जाने के मामले में कोलकाता के एयर ट्रैफिक मैनेजर (ATM) बेहतर जानकारी दे सकते हैं। इस जानकारी के बाद चुनाव आयोग द्वारा कोलकाता एयर ट्रैफिक मैनेजर से उक्त मामले में जवाब मांगा गया था।

Tags - Election Commission Air Traffic Manager  CM Hemant Soren Jharkhand News Election News