द फॉलोअप डेस्कः
चार एग्रीकल्चर कॉलेज में 78 असिस्टेंट प्रोफेसर सह जूनियर साइंटिस्ट की कांट्रैक्ट पर बहाली होनी है। यह नियुक्ति बिरसा एग्रीकल्चर युनिवर्सिटी के अंतर्गत होगी। इन चार कॉलेज में रांची एग्रीकल्चर कॉलेज, एग्रीकल्चर कॉलेज गढ़वा, तिलका मांझी एग्रीकल्चर कॉलेज गोड्डा तथा रवींद्रनाथ टैगोर एग्रीकल्चर कॉलेज देवघर शामिल हैं। छह माह की नियुक्ति के तहत हर महीने 68 हजार रुपये मानदेय दिया जायेगा।
100 रुपये का बॉन्ड भरना होगा
25 जनवरी से इंटरव्यू किया जायेगा। इंटरव्यू मुख्यालय स्थित डीन पीजी मीटिंग हॉल में दिन के 11 बजे से लिया जायेगा। इसके लिए अभ्यर्थी को यूजीसी/सीएसआइआर नेट, स्लेट/सेट पास करना अनिवार्य है। यूजीसी रेगुलेशन 2009 के तहत पीएचडी डिग्री धारी को नेट/स्लेट/सेट से छूट रहेगी। अभ्यर्थी की अधिकतम आयु सीमा एक अगस्त 2024 को 50 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। जबकि एसटी/एससी अभ्यर्थी के लिए आयुसीमा में पांच वर्ष तथा ओबीसी अभ्यर्थी के लिए तीन वर्ष की छूट दी जाएगी। चयनित अभ्यर्थी को योगदान के समय 100 रुपये का बांड पेपर भरना होगा।
विषय- पद - इंटरव्यू तिथि
प्लांट पैथोलॉजी-07- 25 जनवरी
सॉयल साइंस एंड एग्रीकल्चर केमिस्ट्री-08-27 जनवरी
जेनिटिक्स एंड प्लांट ब्रीडिंग-04-29 जनवरी
एग्रोनॉमी- 09-30 जनवरी
एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग-10-31 जनवरी
एग्रीकल्चर इकोनॉमिक्स-08-एक फरवरी
एग्रीकल्चर एक्सटेंशन-07-02 फरवरी
इंटोमोलॉजी - 10-तीन फरवरी
हॉर्टिकल्चर- 06-पांच फरवरी
एग्रीकल्चर स्टेटिस्टिक एंड कंप्यूटर एप्लीकेशन-09-छह फरवरी