logo

अपनी मांगों को लेकर एक बार फिर आंदोलन करेंगे सहायक पुलिसकर्मी, सरकार को दिया अल्टीमेटम

WhatsApp_Image_2023-08-05_at_1_06_29_PM.jpg

द फॉलोअप डेस्क, रांची 
झारखंड के नक्सल प्रभावित जिलों में कार्यरत सहायक पुलिस कर्मी एक बार फिर आंदोलन के मूड में हैं. शनिवार को रांची के मोराबादी मैदान में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सहायक पुलिस कर्मियों ने कहा कि 9 अगस्त को उनकी सेवा अवधि समाप्त हो रही है. 1 सप्ताह के अंदर सरकार उन पर कोई फैसला नहीं लेती है तो सभी सहायक पुलिसकर्मी रांची के मोराबादी मैदान में ही 15 अगस्त को झंडोत्तोलन कर आंदोलन शुरू करेंगे।

रघुवर सरकार में हुए थे नियुक्त 

आपको बता दें कि रघुवर दास की सरकार में झारखंड के नक्सल प्रभावित जिलों में सहायक पुलिस कर्मियों की नियुक्ति दस हजार मानदेय पर की गई थी. उसके बाद से लेकर अब तक सिर्फ सहायक पुलिस कर्मियों का सेवा विस्तार होता है. लेकिन उनके मानदेय में बढ़ोतरी होती है और ना ही कोई अन्य सुविधा मिल पाती है. इससे पहले 202 और 2020 में भी सहायक पुलिस कर्मी रांची के मोराबादी मैदान में महीनों तक आंदोलन कर चुके हैं. सहायक पुलिस कर्मियों का कहना है की मंत्री, विधायक और मुख्यमंत्री की तरफ से सिर्फ आश्वासन मिला है.