logo

रांची : बच्चे से लॉकेट छीनने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, चोरी का सामान और स्कूटी भी बरामद

ARRESTING99999999.jpg

रांची
रांची के सुखदेवनगर थाना क्षेत्र स्थित हरमू में एक बच्चे के गले से लॉकेट छीनने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना 27 मई को दोपहर करीब 3 बजे की है, जब विद्यानगर रोड नंबर 3 स्थित कार्मेल हॉस्टल के पास संत मेरी स्कूल के सामने तीन युवकों ने एक बच्चे से लॉकेट छीनकर मौके से फरार हो गए थे।
पुलिस को सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कर कार्रवाई शुरू की गई। वादी के आवेदन पर सुखदेवनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज की मदद से जांच शुरू की गई। छापामारी के क्रम में सफेद रंग की होंडा एक्टिवा (रजिस्ट्रेशन नंबर JH01GA 4848) पर सवार दो युवकों को गिरफ्तार किया गया।


गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रौशन कुमार महतो उर्फ बल्लू (उम्र 18 वर्ष, निवासी जय प्रकाश नगर, रांची) और अभिषेक कुमार सिंह (उम्र 18 वर्ष, निवासी न्यू पुलिस लाइन, मिसिर गोन्दा, रांची) के रूप में हुई है। मौके से छिनतई में प्रयुक्त स्कूटी को भी बरामद किया गया है।
इनकी निशानदेही पर पुलिस ने इरगू रोड, कुम्हार टोली स्थित भोला सन्स एंड ज्वेलर्स से बच्चे से छीना गया लॉकेट और अन्य मामलों में छीने गए लॉकेट भी बरामद किए। इस दुकान के संचालक सतीश कुमार सोनी (निवासी किशोरगंज रोड नं0 1, रांची) को भी चोरी के सामान की खरीद-बिक्री के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।


तीनों आरोपियों ने अपने अपराध को स्वीकार कर लिया है। पुलिस अब उनके बयान में सामने आए अन्य संदिग्धों की सत्यता की जांच कर रही है और अग्रिम कार्रवाई की प्रक्रिया में जुटी है। पुलिस की इस तत्परता से क्षेत्र में अपराधियों में हड़कंप है और आम नागरिकों ने राहत की सांस ली है।

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand।atest News News Jharkhand।ive Breaking।atest