logo

ASI करेगा DGP, DIG और SP के खिलाफ कोर्ट में केस, मांगी 3 दिन की छुट्टी; आवेदन पत्र हो रहा वायरल

ASI3.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
झारखंड के सरायकेला खरसांवा जिले एक माथा चकराने वाला मामला सामने आया है। जहां एक ASI ने एसपी को पत्र लिखकर कहा है कि उसे तीन दिन की छुट्टी चाहिए क्योंकि उसे DGP, DIG और SP के खिलाफ कोर्ट में जाकर केस करना है। ASI ने आवेदन भी उसी SP को लिखा, जिसके खिलाफ उसे केस करना है। ASI का नाम शुभंकर कुमार है। वह RIT थाना में पोस्टेड है। शुभंकर ने आला अधिकारियों पर शोषण और मनमाने रवैये का आरोप लगाया है। ASI का आरोप है कि उसने जरूरी काम को लेकर छुट्टी मांगी थी, जिसे अप्रूव नहीं किया गया। इसलिए उसने अब अधिकारियों के खिलाफ कोर्ट केस करने का फैसला लिया है।


ASI शुभंकर कुमार ने अपने आवेदन में कहा है कि साल 2024 में उन्हें आकस्मिक अवकाश और क्षतिपूर्ति अवकाश एक भी दिन इस्तेमाल करने को नहीं दिया गया। इसके चलते उनकी छुट्टियां बर्बाद हो गयी। उन्होंने कई बार आला अधिकारियों को चिट्ठी लिखा, लेकिन कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला। अधिकारियों के इस रवैये के कारण वह मानसिक तनाव में जाने लगा। शुभंकर कुमार ने बताया कि यह मामला लंबे समय से चल रहा है। मैंने कई मौकों पर अवकाश मांगा, जैसे बेटे के जन्मदिन, काली पूजा और भतीजी की शादी के लिए, लेकिन मुझे छुट्टी नहीं दी गयी। 


एएसआई ने बताया कि SP साहब छुट्टी देने से मना कर रहे हैं। मैंने अपनी छुट्टियों का उपयोग नहीं किया, फिर भी मुझे मुआवजा नहीं दिया गया। यह केवल मेरा मुद्दा नहीं है, बल्कि पूरे पुलिस विभाग में कर्मचारियों के साथ ऐसा हो रहा है। शुभंकर ने कहा कि वह कोर्ट में जाने का कदम उठाकर अपने अधिकार की लड़ाई लड़ रहे हैं। मैं सरकार से कुछ नहीं मांग रहा, बल्कि दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई चाहता हूं। इधर, इस मामले पर SDPO समीर कुमार सवैया ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में आया है। यह जांच का विषय है और इसकी विस्तृत जांच होगी। इससे पहले ऐसा कोई मामला नहीं आया है।