logo

रांची : 3 दिसंबर को ऑड्रे हाउस में लगेगा दिव्यांगों के लिए कला प्रदर्शनी

रलरल.jpg

रांचीः 
दिव्यांगों की प्रतिभा को प्रोतसाहित करने एवं उनके व्यवसाय के लिए समाज में जागरूकता पैदा करने के लिए एक विशेष कला प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 3 दिसंबर 2022 को ऑड्रे हाउस में आयोजित किया जा रहा है। यह प्रदर्शनी एनएएआई, सार्थक एवं साइट सेवर के सहयोग से किया जा रहा है। विश्व विकलांगता सप्ताह के अवसर पर इस प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। झारखंड के सभी दिव्यांग विभिन्न कौशलों में अपनी बहु-प्रतिभाओं का प्रतिनिधित्व करने के लिए भाग ले सकते हैं, जैसे- कला और शिल्प, हथकरघा, डिजाइनिंग ड्रेस, ज्वैलरी, कुकिंग, इलेक्ट्रॉनिक एक्सेसरीज, मैकेनिकल एक्सेसरीज आदि । प्रदर्शनी 11 बजे से 4 बजे तक लगाई जाएगी। 


आर्थिक रूप से सक्षम बनाना 
इस प्रदर्शनी में नेशनल एबिलिम्पिक एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एनएएआई) द्वारा दिव्यांगों को प्रोत्साहित करने का तो प्रयास है ही, इसके साथ ही उनके व्यवसाय के लिए समाज में जागरूकता पैदा करने के लिए एक विशेष प्रयास है, और साथ ही  विशेष रूप से सक्षम व्यक्तियों द्वारा बनाए उपकरण, समान के व्यवसाय के लिए एक एप्लिकेशन को बढ़ावा देने का काम भी किया जाएगा। उन्हें रोजगार के रास्ते से जोड़ना,आर्थिक रूप से सक्षम बनाना एनएएआई मुख्य उद्देश्य है।एनएएआई ने प्रदर्शनी के समर्थकों, प्रतिभागियों, दिव्यांगों को धन्यवाद दिया है। कहा कि है इतनी कठिनाई का सामना कर भी आपने कृतिमान स्थापित किया।