logo

खलासी का काम करने वाला ये शख्स मिनटों में कर देगा आपका बैंक अकाउंट खाली

ोीगि.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
ट्रक में खलासी का काम करने वाला यह शख्स जब हाथ में मोबाइल उठाता है तो सामने वाले के मोबाइल और अकाउंट खाली हो जाते हैं। इसके फोन करने के बाद आप कुछ सोचियेगा - समझियेगा उससे पहले आपके अकाउंट में पड़े लाखों रुपए नील बटे सन्नाटा में तब्दील हो जाता है। सिर्फ आठवीं तक की पढ़ाई करने वाला देवघर पालाजोरी के आरिफ रज़ा सालों तक ट्रक में खलासी का काम किया लेकिन कम समय और कम मेहनत में अधिक पैसे कमाने के भूत ने करमाटांड़ के ट्रेनरों से मिलवाया और साइबर क्रिमिनल बना दिया। आरिफ रजा और उसके साथ मुज्जफर अंसारी को रांची सीआईडी की टीम ने गिरफ्तार किया है। अब आपको बताते हैं कि आखिर कैसे आरिफ किसी के अकॉउंट से पैसा उड़ाता था और कैसे ये पुलिस के हत्थे चढ़ा। 


कैसे हुई ठगी का शिकार
दरअसल सेल के जीएम पद से रिटायर हुए रांची सेल सिटी के रहने वाले प्रभाष कुमार की बेटी को रांची से दिल्ली जाना था। एयर एशिया फ्लाइट में उन्हें टिकट लेना था लेकिन टिकट नहीं कट पाने के बाद उन्होंने एयर एशिया के कस्टमर केयर का नंबर गूगल पर सर्च किया। इस दौरान उन्हें एयर एशिया का एक ट्विटर अकाउंट मिला। जिसमें कस्टमर केयर का नंबर दिया था। उस पर कॉल करने के बाद वह फोन आरिफ रजा किया के पास गया। आरिफ ने बातों में उलझाकर प्रभाष से रस्ट डेस्क एप्लिकेशन डाउनलोड करवाया उसके बाद उनके मोबाइल की सारी जानकारी अपने पास ले ली। कई किस्तों में आरिफ ने प्रभास के मोबाइल से करीब ढाई लाख रुपये निकाल लिए। सीआईडी के डीजी अनुराग गुप्ता ने बताया कि जांच में यह पाया गया कि आरिफ रजा अबतक 15 से अधिक लोगों के साथ ठगी कर चुका है। पुलिस ने आरिफ के पास से छह मोबाइल और छह सिम कार्ड बरामद किये हैं। अनुराग गुप्ता ने यह भी बताया कि आरिफ प्रभाष के अकाउंट से कैश 25 हजार रुपये निकाले थे उसके बाद जिओ मार्ट एप्लिकेशन पर ऑनलाइन फोन की शॉपिंग की थी। पुलिस ने मोबाइल खरीदने वाले दुकानदार मुजफ्फर अंसारी को भी गिरफ्तार किया है। पैसे ठगी के करीब एक महीने बाद ही अपराधियों की गिरफ़्तारी से प्रभाष कुमार खुश हैं।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से लिए इस लिंक पर क्लिक करें : 
https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N