रांची
झारखंड में मैट्रिक परीक्षा के लिए छात्र आज से फार्म भर सकेंगे। इससे संबंधित सभी तिथियों की घोषणा झारखंड माध्यमिक बोर्ड की ओर से कर दी गयी है। परीक्षा के लिए स्वतंत्र, नियमित और पूर्ववर्ती सभी श्रेणी के छात्र आवेदने कर सकते हैं। ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरने की तारीख 16 नवंबर से दो दिसंबर तक तय की गयी है। इस अवधि में फार्म भरने पर कोई विलंब शुल्क नहीं लगेगा। वहीं चालान के जरिये छह दिसंबर तक शुल्क जमा किया जा सकेगा। लेट फी के साथ तीन दिसंबर से नौ दिसंबर तक फार्म जमा कर सकेंगे। इसी तरह बैंक चालान के माध्यम से अगर फी जमा करना हो तो इसके लिए 12 दिसंबर तक का समय दिया गया है।
जुलाई माह में होगी मैट्रिक संप्लीमेंट्री परीक्षा
विभाग की ओर से मिली खबर के मुताबिक दसवीं की परीक्षा अगले साल यानी 2024 के फरवरी में होगी। इस परीक्षा के लिए निबंधन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। दसवीं के विद्यार्थियों के लिए संप्लीमेंट्री परीक्षा जुलाई 2024 में ली जायेगी। बता दें कि ये परीक्षा वैसे छात्र देते हैं जो जैक बोर्ड की परीक्षा में एक या दो सब्जेक्ट में पास नहीं कर पाते हैं। ऐसे छात्रों को मई 2024 में आवेदन करने के लिए कहा गया है। वहीं, ग्यारहवीं की परीक्षा 2024 के फरवरी महीने में होगी।
12वीं की परीक्षा फरवरी में होगी
झारखंड बोर्ड की ओऱ से मिली खबर में बताया गया है कि 12वीं के छात्रों के लिए 2024 के फरवरी महीने में परीक्षा होगी। इसके लिए निबंधन और आवेदन की प्रक्रिया अभी शुरू नहीं की गयी है। इस परीक्षा में एक या दो सब्जेक्ट में असफल होने वाले छात्र संप्लीमेंट्री की परीक्षा दे सकते हैं। ये परीक्षा जुलाई 2024 में आयोजित होगी। ऐसे छात्रों से कहा गया है कि वे अगले साल मई में परिणाम घोषित होने के बाद संप्लीमेंट्री परीक्षा के लिए आवेदन कर सकेंगे।