द फॉलोअप डेस्क
राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव को झारखंड हाईकोर्ट से जमानत मिली थी। इस जमानत के खिलाफ सीबीआई सुप्रीम कोर्ट गयी थी। जमानत को चुनौती वाली सीबीआई की याचिका पर आज शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई अब अक्टूबर तक टाल दी है। हालांकि सुप्रीम कोर्ट की ओऱ से सुनवाई की अगली तिथि नहीं बतायी गयी है। अब सभी की नजरें अक्टूबर में सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई पर होगी। दूसरे शब्दों में लालू यादव को जेल जाना होगा या फिर सुप्रीम कोर्ट से भी राहत मिलेगी, यह अक्टूबर महीने में पता चल सकेगा।
इसे भी पढ़ें- सीएम हेमंत के परिवार पर आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में बाबूलाल मरांडी पर एक और मुकदमा
इस आधार पर लालू को मिली थी जमानत
गौरतलब है कि लालू यादव को झारखंड हाइकोर्ट ने सजा की आधी अवधि पूरी करने के आधार पर जमानत दी थी। सीबीआई ने हाईकोर्ट के निर्णय को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। मिली खबर के मुताबिक सीबीआई ने लालू यादव की जमानत को समाप्त करने के लिए इस पर तत्काल बहस की अपील की थी। सीबीआई ने दलील दी थी कि लालू यादव को कई मामलों में अपेक्षित सजा नहीं मिली है। इस हाल में उन्हें जो भी सजा अदालत ने दी है, उसे पूरा करना चाहिये। वहीं, लालू यादव की ओर से सीबीआई की मांग को अनुचित बताया गया है। बता दें कि लालू यादव चार कोषागार से धोखाधड़ी से पैसे निकालने से संबंधित घोटाले में दोषी है।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N