logo

टेंडर हार्ट स्कूल में मनाया गया सालाना उत्सव, बच्चों ने प्रस्तुत किया ‘बेटी बचाओ’ थीम पर डांस

tendar.jpg

द फॉलोअप डेस्क

 टेंडर हार्ट स्कूल में  24  दिसंबर को प्री-नर्सरी,  नर्सरी और प्रेप के बच्चों का वार्षिकोत्सव बड़े उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया गया। विद्यालय के सभागार में आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रसिद्ध फैशन डिजाइनर और रांची वीमेंस कॉलेज के फैशन डिजाइन विभाग की प्रमुख रत्ना सिंह उपस्थित थीं।
कार्यक्रम की सबसे बड़ी खासियत यह रही कि प्री-नर्सरी,  नर्सरी और प्रेप के सभी बच्चों ने इसमें उत्साह पूर्व क भाग लिया और अपनी मासूमियत एवं अद्भुत प्रतिभा से सभी का मनमोह लिया।बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण और संसाधनों के बचाव का संदेश देने वाली रंगा रंग प्रस्तुतियां पेश कीं,  जो दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बनीं। मंच पर नन्हे बच्चों द्वारा प्लास्टिक कूड़े के पुनः चक्रण थीम पर प्रस्तुत फैशन शो और  "बेटीबचाओ"  थीम पर आधारित नृत्य ने सभी अभिभावकों को भावविभोर कर दिया।
कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि रत्ना सिंह ने बच्चों की प्रस्तुतियों और विद्यालय की प्रशंसा करते हुए कहा,  "एक सभ्य समाज के निर्माण में विद्यालय की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण होती है। टेंडर हार्ट स्कूल बच्चों की शिक्षा के साथ-साथ उनके नैतिक और रचनात्मक विकास पर भी विशेष ध्यान देता है।"  उन्होंने विद्यालय द्वारा बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।
विद्यालय की प्राचार्या उषा किरण झा ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए विद्यालय की उपलब्धियों को साझा किया। उन्होंने अभिभावकों को आश्वस्त किया किटेंडर हार्ट परिवार बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए सदैव तत्पर है और उन्हें हर क्षेत्र में विश्वस्तरीय सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं।
कार्यक्रम में टेंडर हार्ट स्कूल के निदेशक श्री जे.  मोहंती  ,  हेडमिस्ट्रेस शिवांगी शुक्ला और जूनियर विंग की उपप्राचार्या कविता किरण झा समेत सैकड़ों अभिभावक और विद्यार्थी उपस्थित थे।

Tags - JHARKHANDRANCHIRANCHINEWSRANCHISCHOOLTENDARHEARTSCHOOLANNUALFUCNTION