पटना:
राज्य निर्वाचन आयोग (State Election Commission) ने मंगलवार को बिहार के पंचायत उपचुनाव (panchayat by-election) की घोषणा की। घोषणा के मुताबिक 2021 के बाद खाली हुई 2682 पदों के लिए आयोग उपचुनाव (Bye-election for 2682 posts) कराने जा रही है। जिसके लिए 10 जनवरी के बाद नामांकन पत्र भरे जाएंगे। वहीं 1 फरवरी 2023 को वोटिंग होगी और 3 फरवरी को वोटों की गिनती की जाएगी।
24 दिसंबर 2022 को होगा मतदाता सूची का प्रकाशन
उपचुनाव के लिए अधिसूचना 10 जनवरी को जारी होगी। वहीं, नामांकन की प्रकिया 11 से 18 जनवरी तक चलेगा। इसके बाद 21 जनवरी को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी होगी। 23 जनवरी तक उम्मीदवार नाम वापस ले सकेंगे। इसी दिन अंतिम रूप से उपचुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के नाम की घोषणा आयोग करेगा। आयोग ने 24 दिसंबर को मतदाता सूची का प्रकाशन और 28 दिसंबर को मुद्रण कराने की तिथि तय की है। इस संबंध में आयोग सचिव मुकेश सिन्हा ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश जारी कर दिया है। साथ ही आयोग ने पंचायती राज भवन के प्रधान सचिव को भी सूचित कर दिया है।
कुल 2 हजार 682 सीटों पर होगा उपचुनाव
गौरतलब है कि इस उपचुनाव में मुखिया के 29 पदों पर मतदाना होगी। वहीं पंचायत समिति सदस्य के 4 सीटों पर,26 सीट पर सरपंच और ग्राम पंचायत सदस्य के 2 शिक्षक पदों पर मतदान कराया जाएगा। सबसे ज्यादा पंच के 2322 पदों पर उपचुनाव होगा। इस तरह कुल 2 हजार 682 सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान कराया जाएगा। आयोग द्वारा जिलों को भेजी गई सूची के अनुसार सर्वाधिक पद 187 पद सिवान जिले में रिक्त हैं। वहीं, गया जिले में 166, मधुबनी में 153, सारण में 149, पटना में 138, नालंदा में 117 और दरभंगा जिले में 116 पद रिक्त हैं।