द फॉलोअप डेस्क
रामगढ़ जिले के पतरातू थाना क्षेत्र में मौसम ने एक मासूम की जान ले ली। गुरुवार की शाम आकाशीय बिजली गिरने से 11 साल के अभिलाष कुमार की दर्दनाक मौत हो गयी। वहीं इसी घटना में गांव का एक और बच्चा घायल हो गया है, जो अभी तक ठीक से बोल भी नहीं पा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार रोचाप डोकाटांड़ निवासी राघो महतो का बेटा अभिलाष डाडीडीह के पास ट्यूटोरियल कोचिंग सेंटर में पढ़ने गया था। मौसम खराब होने के कारण ट्यूशन की क्लास नहीं हो सकी, जिसके बाद वह अपने साथियों के साथ घर लौट रहा था। रास्ते में वह एक सुनसान पगडंडी से जा रहा था, तभी अचानक वज्रपात की चपेट में आ गया।
अभिलाष जब देर शाम तक घर नहीं लौटा तो परिजन परेशान हो गए। उन्होंने उसकी तलाश शुरू की और उसके दोस्तों से भी पूछताछ की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों को अभिलाष का शव कोतो पंचायत के बिरहोर कॉलोनी के पास एक पगडंडी पर मिला।