logo

जमशेदपुर: फरवरी में 572 ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड, 14.5 लाख वसूला जुर्माना

traffic3.jpg

द फॉलोअप डेस्क
फरवरी माह में जमशेदपुर में सड़क सुरक्षा नियमों की अवहेलना करने पर 572 वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड किए गए। इसके अलावा, वाहन जांच अभियान के दौरान बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चालकों और बिना सीट बेल्ट चारपहिया वाहन चालकों समेत अन्य यातायात नियमों के उल्लंघन पर 14 लाख 50 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया। इसी दौरान 1928 नए ड्राइविंग लाइसेंस भी बनाए गए, जिनमें 1637 पुरुष और 291 महिलाएं शामिल हैं।

इस संदर्भ में जमशेदपुर के डीसी अनन्य मित्तल और एसएसपी किशोर कौशल ने यंग इंडिया के प्रतिनिधियों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया। साथ ही, यंग इंडिया द्वारा शहर के प्राइवेट स्कूलों में चलाए जा रहे जागरूकता अभियानों की समीक्षा भी की गई। इसे और अधिक प्रभावी, रोचक और ज्ञानवर्धक बनाने के लिए सुझाव दिए गए ताकि स्कूल के बच्चे और वाहन चालक आसान भाषा में यातायात नियमों को समझ सकें और पालन कर सकें।

Tags - jamshedpur news latest jamshedpur news latest news