logo

अमित शाह ने बांग्ला भाषियों को भी बांग्ला देशी मान लिया है- सुप्रियो भट्टाचार्य 

SBH03.jpg

रांची 

जेएमएम के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता बाबुल सुप्रियो ने आज पीसी कर बीजेपी के घोषणा पत्र यानी संकल्प पत्र पर तंज कसा। कहा कि इसमें सिर्फ मोदी ही मोदी दिखाई पड़ रहे हैं। हां, कवर पर बाबूलाल मरांडी को देखकर अच्छा लगा। बाबूलाल को बहुत दिनों के बाद ऐसी जगह मिली है। उन्होंने कहा कि अमित शाह ने आज की जनसभा में हेमंत सोरेन से कुछ सवाल पूछे हैं। पूछा है कि पांच साल में पांच लाख की नौकरी देने की बात हमने की थी। इस पर सुप्रियो ने कहा कि  ये चुनाव बाबूलाल नहीं लड़ रहे हैं मोदी लड़ रहे हैं। तो 11 साल में प्रति साल 2 करोड़ को नौकरी देने के लिए अमित शाह जवाब दें। उनके वादे के अनुसार 22 करोड़ लोगों को नौकरी मिली या नहीं। जेएमएम नेता ने कहा कि 22 करोड़ तो छोड़ दीजिये, 2 करोड़ की ही बात कीजिये। कहा कि नौकरी देने के बजाये 20 करोड़ लोगों की नौकरियां बीजेपी सरकार ने छीनी हैं इन 11 साल में। चाहे वो सर्विस सेक्टर हो। चाहे वो टेलीकॉम सेक्टर हो। या गर्वमेंट सेक्टर हो या सेना में भर्ती का मामला हो। 11 साल में 20 करोड़ नौकरियां छीन कर आप हमसे जवाब मांग रहे हैं, इस पर आश्चर्य होता है।  


सुप्रियो ने आगे कहा, सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि असम से होकर घुसपैठ होती है और उसका मुख्मंत्री आज यहां आकर बैठा हुआ है। उन्होंने अमित शाह को संबोधित करते हुए कहा, आपने कहा भष्टाचार है। कहा कि आज जितने भी बड़े भ्रष्टचारी हैं, वे आपकी पार्टी में हैं। कोई मंत्री है और कोई मुख्यमंत्री है। व्यापम घोटाले से शुरू करें तो शिवराज चौहान मुख्यमंत्री भी रहे। मंत्री भी हैं आज और चुनाव प्रभारी भी हैं।  असम का वाटर गेट, जिसके खिलाफ कांग्रेस के शासन में हिमंता मंत्री थे वे आज असम के सीएम हैं। कहा कि दलित की पीठ में छुरा मारकर हिमंता बिस्वा सरमा को सीएम बनाया गया औऱ आज वे भी यहां के चुनाव प्रभारी हैं। 17000 करोड़ की जिसकी संपति ईडी ने जब्त की है, आज आपने उनको महाराष्ट्र में उप मुख्यमंत्री बना दिया। सुप्रियो ने इस दौरान अजित पवार का नाम लिया। 
उन्होंने अमित शाह से पूछा, आपने युदेरप्पा को सीएम कैसे बना दिया। कहा कि बाहर के नेताओं की बात आप छोड़ दीजिये। कमलेश सिंह को यहां आपने किस लिए साथ लिया। मधु कोड़ा को क्यों आपने साथ लिया। भानु प्रताप शाही को आपने कैसे साथ ले लिया। कौन गया था हरिनारायण के दरवाजे पर। कहा कि अमित शाह को इन सब बातों को जवाब देना चाहिये। 2014 से आपकी सरकार है। 2011 में अंतिम जनगणना है। 11 सालों में अगर देश में घुसपैठ हुई तो इसका जिम्मेवार कौन है।  


सुप्रियो ने कहा, आपने असम में एनआरसी लागू किया। इसका रिजल्ट क्या है। डिटेंशन कैंप की स्थिति क्या है। आपने उत्तराखंड में यूसीसी लागू किया। क्या मिला आपको वहां पर। कहा, अमित शाह ने बताया है कि यहां यूसीसी औऱ एनआरसी लागू होगा। किसे डराते हैं ये कहकर। हिम्मत है तो लगा दीजिये। यहां नहीं लागू होगा। कहा कि अमित शाह इतने पक्षपाती हो गये कि बांग्ला भाषी को बांग्ला देशी बोलने लगे। कहा, संथाल का दो तिहाई, कोलहान का दो तिहाई और कोयलांचल से लेकर द छोटानागपुर तक दो तिहाई आबादी बांग्ला भाषी है। आपने सब को बांग्लादेशी बना दिया। 


 

Tags - Assembly Elections Elections Jharkhand News Election News Assembly Elections Assembly