द फॉलोअप टीम, रांचीः
झारखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ट्वीटर के जरिए सरकार को हर मुद्दों पर घेरते हैं। इस बार उन्होंने स्वास्थ्य विभाग पर निशाना साधा है। उन्होंने एक ट्वीट के जरिए बताया है कि कैसे स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्था बिल्कुल लचर हो गई है। बाबूलाल ने झारखंड के स्वास्थ्य विभाग मृतप्राय है। उन्होंने बताया है कि कैसे 33 बार फोन करने के बाद भी एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुंची और 2 महिलाओं की जान चली गई। बाबूलाल मरांडी ने राज्य सरकार पर आरोप भी लगाया है कि कमीशन खाने के चलते सरकार ने पहले वाले एंबुलेंस कंपनी को हटा दिया और नई कंपनी को रख लिया।
क्या कहते हैं बाबूलाल
बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट किया है कि "झारखंड का स्वास्थ्य विभाग मृतप्राय हो चुका है l जमशेदपुर में लगातार 33 बार फोन करने के बाद भी नहीं पहुंची एम्बुलेंस, अंततः दो गरीब महिलाएं जिंदगी की ज़ंग हार गयीं। हेमंत सोरेन जी ने महज कुछ करोड़ रुपए कमीशन के चलते पहले से एम्बुलेंस का संचालन कर रही कंपनी को टर्मिनेट कर नई कंपनी को एंबुलेंस सेवा के लिए अनुबंधित किया। लेकिन यह कुछ करोड़ रुपये ही झारखंड की गरीब जनता के लिए जानलेवा साबित हो रहे हैं। हेमंत जी, पैसों का मोह छोड़ कर जनता की सेवा के लिए ऐसी अक्षम कंपनी का अनुबन्ध तुरंत समाप्त करें।"
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N