logo

बजट सत्र : हजारीबाग मे रामनवमी जुलूस निकालने की अनुमति दे सरकार- अंबा प्रसाद

amba_ji1.jpg

हजारीबाग:

 झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के तीसरे दिन बुधवार को बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने हजारीबाग मे रामनवमी जुलूस की अनुमति को लेकर सदन में आवाज उठाई है। अंबा प्रसाद ने विधानसभा में हजारीबाग रामनवमी की अंतरराष्ट्रीय ख्याति एवं गौरवशाली इतिहास पर सदन में ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि विगत 100 वर्षों से अधिक समय से हजारीबाग वासी राम नवमी का पर्व काफी धूमधाम से मनाते रहे हैं लेकिन दो साल से कोरोना महामारी के वजह से रामनवमी का आयोजन नहीं हुआ है।


श्रद्धालुओं में काफी मायूसी 
अंबा प्रसाद ने कहा कि इस वर्ष भी जुलूस की अनुमति नहीं होने के कारण श्रद्धालुओं में काफी मायूसी छाई हुई है। उन्होंने सरकार से जुलूस पर लगे प्रतिबंध को हटाते हुए हजारीबाग समेत पूरे राज्य भर में रामनवमी एवं सरहुल जुलूस निकालने की अनुमति की मांग की है।

 

देवघर मामले पर भी बोलीं अंबा

इधर देवघर मामले पर अंबा प्रसाद ने कहा कि देवघर मंदिर की व्यवस्था बहुत खराब थी।आम श्रद्धालुओं को भारी दिक्कत हो रही थी. इसे देखते हुए मैंने एसडीओ को बुलाने का आग्रह किया। लेकिन एसडीओ इतने घमंडी निकले कि उन्होंने जनप्रतिनिधि से आकर मिलने की वजह खुद ऑफिस में बुलवाया। एसडीओ ने कहा कि सिर्फ आप दर्शन कर सकती हैं. बाकी आपके साथ आए लोगों को आम श्रद्धालुओं की तरह दर्शन करना होगा। अंबा प्रसाद ने आरोप लगाया है कि मंदिर परिसर में उनके पीए को घसीट कर बाहर निकाला गया. उन्होंने कहा कि मंदिर के महाप्रबंधक ने उनके साथ बहस की और कहा कि वह भी कल को विधायक बन सकते हैं।