रांचीः
पोषण सखियों के लिए बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने सदन में आवाज उठाई। अंबा प्रसाद ने सदन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि झारखंड राज्य एकीकृत पोषण सखी संघ के बैनर तले 12 माह का बकाया मानदेय भुगतान सहित पांच सूत्री मांग को लेकर विगत 23 फरवरी से भूख हड़ताल पर बैठी हुई हैं। अंबा प्रसाद ने पोषण सखियों के लिए सरकार से मांग किया कि बकाया मानदेय भुगतान सहित पांच सूत्री मांगो पर सम्मानजनक विचार किया जाए।
धरना समाप्त कराने पहुंचे थे जगरनाथ महतो
बता दें कि बीते बुधवार को मंत्री जगरनाथ महतो पोषण सखियों पास वार्ता के लिए गये थे, जिसके बाद पोषण सखी संघ ने अपना धरना समाप्त करवाने पहुंचे थे लेकिन महिलाएं धरना से नहीं हटीं। पोषण सखियों से वार्ता के लिए गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू और विधायक मथूरा महतो भी पहुंचे थे।