रांचीः
बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने केरेडारी प्रखंड में स्थित घाघरा डैम के मरम्मती का मामला विधानसभा में उठाया| उन्होंने सदन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि हजारीबाग जिला अंतर्गत केरेडारी प्रखंड में अवस्थित घागरा डैम से लगभग 20000 किसान सिंचाई कार्य करते हैं।
उचित रखरखाव का अभाव
लेकिन डैम के उचित रखरखाव के अभाव के कारण पानी का रिसाव सालों भर होते रहता है जिससे डैम में पानी का ठहराव सही ढंग से नहीं हो पा रहा है। इसलिए सरकार यथाशीघ्र घाघरा डैम से होने वाले पानी रिसाव को रोकने के लिए डीपीआर तैयार कर मरम्मती का कार्य करवाएं।