बड़कागांव:
पकरी बरवाडीह कोल खनन परियोजना से विस्थापित एवं प्रभावित ग्रामीण जिनका गैरमजरूआ भूमि मे लगभग 30 वर्षों से भी अधिक समय तक दखल कब्जा होने के बावजूद भी गैरमजरूआ भूमि का मुआवजा नहीं मिलने के मामले को विधायक अंबा प्रसाद ने विधानसभा में फिर से उठाया।
विधानसभा से कमिटी बनाने की मांग
अंब प्रसाद ने सदन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि हजारीबाग जिला अंतर्गत बड़कागांव प्रखंड के पकरी-बरवाडीह कोल खनन परियोजना से विस्थापित एवं प्रभावित ग्रामीण जिनका गैरमजरूआ भूमि मे लगभग 30 वर्षों से भी अधिक समय तक दखल कब्जा होने के बावजूद भी सीआईडी अथवा एसआईटी जांच का हवाला देकर मुआवजा भुगतान नहीं किया जा रहा है। अंबा प्रसाद ने सदन के माध्यम से विधानसभा की कमेटी बनाकर इसकी उच्च स्तरीय जांच कराने एवं जायज रैयतो को गैरमजरूआ भूमि का मुआवजा भुगतान सुनिश्चित करने की मांग की।
बजट सत्र में भी अंबा ने उठाया था मामला
ज्ञात हो कि विधायक अंबा प्रसाद के द्वारा कई बार इस मामले को विधानसभा में उठाया गया है। उन्होंने बजट सत्र के दौरान पूर्व मे भी गैरमजरूआ भूमि के मुआवजा भुगतान के मामले को माननीय मुख्यमंत्री एवं अन्य कई पदाधिकारियों से मिलकर संज्ञान में डाला है तथा जल्द से जल्द मुआवजा भुगतान सुनिश्चित करने हेतु लगातार प्रयासरत हैं|