logo

Budget Session 2022 : अंबा प्रसाद के नेतृत्व में सीएम से मिला महासमिति प्रतिनिधिमंडल, रामनवमी जुलूस को मंजूरी देने की मांग

julus.jpg

रांची: 

झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के दौरान रामनवमी महासमिति हजारीबाग के प्रतिनिधिमंडल ने रामनवमी जुलूस की अनुमति को लेकर बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद के संग मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की। गौरतलब है कि लंबे समय से हजारीबाग में रामनवमी जुलूस निकालने देने की मांग की जा रही है। सरकार सुरक्षा का हवाला दे रही है। 

मुख्यमंत्री ने दिया आश्वासन
झारखंड विधानसभा में अवस्थित मुख्यमंत्री कक्ष में मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि वह खुद हजारीबाग समेत पूरे राज्य भर में रामनवमी पर्व धूमधाम से मनाने के पक्ष में है एवं राज्य सरकार धार्मिक भावनाओं से अवगत है। वस्तुस्थिति का आकलन कर सरकार निर्णय लेगी तथा इस संबंध में एक-दो दिन के भीतर सारा निर्णय सार्वजनिक किया जाएगा। 

हजारीबाग की रामनवमी है खास
ज्ञात हो कि अंबा प्रसाद ने पूर्व ही विधानसभा में हजारीबाग रामनवमी की अंतरराष्ट्रीय ख्याति एवं गौरवशाली इतिहास पर सदन में ध्यान आकृष्ट कराते हुए जुलूस पर लगे प्रतिबंध को हटाते हुए हजारीबाग समेत पूरे राज्य भर में रामनवमी एवं सरहुल जुलूस निकालने की अनुमति की मांग की थी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर जुलूस की अनुमति को लेकर ज्ञापन भी सौंपा था।

मुलाकात में कौन-कौन शामिल था
मौके पर बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद, रामगढ़ विधायक ममता देवी, हजारीबाग रामनवमी महासमिति अध्यक्ष पवन गुप्ता, कार्यकारी अध्यक्ष मनीष कुमार, शशि भूषण केसरी,कुश सिन्हा, आलोक कुमार, विशाल बाल्मीकि, विकास कुमार, सुनील चंद्रवंशी, अमर कुमार मौजूद थे।