logo

अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालु रिम्स में बनवा सकेंगे मेडिकल सर्टिफिकेट, 17 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन

AMARNATH.jpg

द फॉलोअप डेस्क

अनरनाथ यात्रा में जाने वाले श्रद्धालुओं को हेल्थ सर्टिफिकेट बनना अनिवार्य होगा। इसके लिए रांची स्थित रिम्स अस्पताल में पांच डॉक्टरों की टीम का गठन किया गया है। बता दें कि अमरनाथ यात्रा 1 जुलाई से शुरू होकर 31 अगस्त तक चलेगी। जहां श्रद्धालु 17 अप्रैल से ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही मोड में अपना रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे।

डॉक्टरों के साथ बीमारियों को करना होगा साझा

बताया गया कि अमरनाथ यात्रा में जाने वाले श्रद्धालुओं को मेडिकल चेकअप के दौरान अपने बीमारियों से संबंधित जानकारी देनी होगी। जैसे सांस फूलना, सांस या फेफड़ों की बीमारी, रक्त विकार, खून बहने की प्रवृत्ति, दिल की बीमारी, जोड़ों का दर्द, मधुमेह, उच्च रक्तचाप, अस्थमा, मिर्गी, नर्वस ब्रेक डाउन, स्ट्रोक, स्ट्रोक का इतिहास, कान से डिस्चार्ज, माउंटेन सिकनेस आदि। इसके अलावा प्रेगनेंसी और धूम्रपान संबंधित जानकारियां डॉक्टरों के साथ साझा करना होगा।  

कब कौन डॉक्टर रहेंगे मौजूद  

- सिद्धार्थ कपूर, सहायक प्राध्यापक, औषधि विभाग- सोमवार व बुधवार

- डॉ नीलाभ कुमार सिंह, सहायक प्राध्यापक, औषधि विभाग- मंगलवार व शुक्रवार

- डॉ सतीश कुमार, सहायक प्राध्यापक, औषधि विभाग, बृहस्पतिवार एवं शनिवार

-  डॉ मनीषा भगत, सहायक प्राध्यापक, निश्चेतना विभाग- प्रतिदिन

- डॉ सौरभ सुमन, सहायक प्राध्यापक, निश्चेतना विभाग- प्रतिदिन

 

श्रद्धालुओं हेल्पलाइन नंबर में कॉल कर ले सकते हैं जानकारी

इस संबंध में चिकित्सा अधीक्षक डॉ हीरेंद्र बिरुआ ने बताया कि अमरनाथ यात्रा 2023 के श्रद्धालुओं के लिए रिम्स द्वारा हेल्पलाइन नंबर 9039129569 भी जारी किया गया है। श्रद्धालु इस नंबर पर कॉल कर आवश्यक जानकारी ले सकेंगे।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT