द फॉलोअप डेस्क
1932 पर ये लोग सिर्फ राजनीति कर रहे हैं। इन्हें यहां के लोगों से कोई मतलब नहीं है। हमलोग 1932 के साथ आज भी हैं, कल भी रहेंगे। ये बातें सदन के अंदर नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने कही। उन्होंने कहा कि हमलोग 1985 का कटऑफ लागू कर के भी लाखों नौकरियां दी। और मैं प्रमाण दे सकता हूँ कि 95 प्रतिशत नौकरियां झारखंडियों को दिया।
राज्यपाल के सुझाव को दरकिनार करना ठीक नहीं
अमर बाउरी ने कहा कि 1932 से जुड़े विधेयक पर राज्यपाल ने कुछ सुझाव दिए हैं। विद्वान अटॉर्नी जनरल से यह सुझाव मंगाया गया है। लेकिन उसे दरकिनार करते हुए बगैर कोई संशोधन के दोबारा से विधेयक लाया गया है। स्पष्ट है कि ये झारखंडियों की भलाई नहीं चाहते।
नियोजन के सवाल पर सरकार का जवाब हैरान करने वाला
अमर बाउरी ने कहा कि इनका चौथा साल भी कंप्लीट हो गया है। नियोजन का जो सवाल है उसपर सरकार का जवाब हैरान करने वाला है। 8 हजार जो नौकरियां गिनाई जा रही है, वो भी पूर्ववर्ती सरकार की है।