logo

अमन सिंह हत्याकांड : हाईकोर्ट ने कहा, षड्यंत्र था; SIT जांच हो

hc60.jpg

द फॉलोअप डेस्कः 
गैंगस्टर अमन सिंह हत्याकांड मामले को लेकर झारखंड हाईकोर्ट में मंगलवार को सुनवाई हुई। कोर्ट ने सुनावाई के दौरान कहा कि यह घटना एक किसी षड्यंत्र की ओर इशारा करता है। जेल में हथियार पहुंचना और हत्या होना कोई छोटी बात नहीं है। कोर्ट ने एसाआईटी का गठन कर मामले की जांच का आदेश दिया गया है। साथ ही कहा गया है कि सरकार भी इस पूरे मामले पर अपना जवाब दाखिल करे। बता दें कि जेल आईजी उमा शंकर सिंह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये जुड़े थे। कोर्ट ने उनसे पूछा कि अब तक की जांच में क्या पता चल पाया है। 


चार-पांच अभियुक्तों की पहचान हुई 
कोर्ट के सवाल पर आईजी उमा शंकर सिंह ने बताया है कि सुरक्षा व्यवस्था का पूरा ख्याल रखा गया है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जिन लोगों की लापरवाही दिखी है, उनके खिलाफ कार्रवाई की गयी है। घटना में शामिल चार-पांच अभियुक्तों की पहचान हुई है और उनसे पूछताछ की जा रही है। उन्होंने स्वीकार किया कि जेल की सुरक्षा में चूक हुई है। बता दें कि राज्य सरकार की ओर से महाधिवक्ता राजीव रंजन और अधिवक्ता पीयूष चित्रेश ने पक्ष रखा। उन्होंने अदालत को बताया कि सरकार ने इस घटना को गंभीरता से लिया है और इस पूरे मामले की जांच की जा रही है।