logo

शीतकालीन सत्र : निलंबन के खिलाफ 3 BJP विधायकों का धरना, नियोजन नीति लागू करने की मांग

eno.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
शीतकालीन सत्र से निलंबित तीनों बीजेपी विधायक धरना पर बैठे। हाथ में नियोजन नीति लागू करने की तख्तियां लिए भानुप्रताप शाही, जेपी पटेल और बिरंचि नारायण विधानसभा परिसर में बैठे हैं। मंगलवार को सदन के अंदर हंगामा के कारण विधानसभा स्पीकर ने इन तीनों विधायक को पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया है।

आखिरी सांस तक युवाओं के लिए लड़ेंगे

निलंबित विधायक भानुप्रताप शाही ने कहा कि युवाओं की परेशानियों से हेमंत सोरेन की सरकार को कोई लेना देना नहीं है। सरकार में बैठे लोग अपनी चिंता में हैं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है. मुझे निलंबन का डर नहीं है। आखिरी सांस तक युवाओं के लिए लड़ूंगा।

युवाओं के सवाल से डरती है हेमंत सरकार

निलंबित विधायक जेपी पटेल ने कहा कि हमारा निलंबन सरकार के इशारे पर किया गया है। सरकार में बैठे लोगों को युवाओं के सवाल से डरती है. निलंबन का डर दिखाना चाहते हैं। मैं डरने वाला नहीं हूँ। युवाओं का सवाल उठाते रहेंगे।