logo

झारखंड हाईकोर्ट के नए भवन में सभी कोर्ट 12 जून से होंगे संचालित

01225.jpg

द फॉलोअप डेस्क
धुर्वा स्थित नए हाईकोर्ट बिल्डिंग से झारखंड हाईकोर्ट के सभी कोर्ट 12 जून से संचालित होंगे। इस संबंध में झारखंड हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल मोहम्मद शाकिर ने आदेश जारी कर राज्य सरकार के सभी विभागों, केंद्र सरकार के सभी मंत्रालयों आदि को पत्र लिखकर सूचित किया है। बताते चलें कि करीब 600 करोड़ की लागत से बने झारखंड हाईकोर्ट के नए भवन का उद्घाटन हाल में ही राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया था। नए हाईकोर्ट बिल्डिंग में तमाम आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं। मालूम हो कि पुराने हाईकोर्ट भवन से कोर्ट के सारे महत्वपूर्ण दस्तावेज आदि नए हाईकोर्ट भवन में शिफ्ट भी किए जा रहे हैं।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N