logo

2 सितंबर को राज्य के सभी पेट्रोल पंप रहेंगे बंद, जानिए क्या है कारण

vat.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
झारखंड राज्य के सभी पेट्रोल पंप 2 सितंबर को बंद रहेंगे। इसका फैसला शुक्रवार को हुए आईएमए सभागार में झारखंड पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन की बैठक लिया गया। साथ ही शनिवार से एक सप्ताह तक सभी कर्मी काला बिल्ला लगाकर कार्य करते हुए विरोध प्रदर्शन भी करेंगे। 
दरअसल, डिलर्स की मांग है कि उनके कमीशन को बढ़ाया जाए और 22 प्रतिशत वैट को 17 प्रतिशत तक घटाया जाए। इसकी जानकारी पेट्रोलियम डीलर्स के अध्यक्ष अशोक सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी है। साथ ही उन्होंने कहा कि 17 अगस्त शनिवार से सभी पेट्रोलियम डिलर्स काला बिल्ला लगाकर विरोध करेंगे। अगर राज्य सरकार ने उनकी मांगो को नहीं माना तो आगामी 2 सितंबर को राज्य में 16000 से अधिक पेट्रोल पंप बंद रहेंगे।

Tags - झारखंड न्यूज झारखंड लेटेस्ट न्यूज पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन Jharkhand News Jharkhand Latest News Petrol Pump Closed Petroleum Dealers Association Protest