logo

बोकारो एयरपोर्ट से इसी साल उड़ान भरेंगे विमान, कल एयरपोर्ट अथॉरिटी की टीम करेगी समीक्षा

01057.jpg

द फॉलोअप डेस्क
बोकारो एयरपोर्ट से वर्ष 2023 से ही चालू हो जाएगा। विमान उड़ान भरने लगेंगे। दरअसल मंगलवार को राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम की अध्यक्षता में जिला प्रशासन की उपस्थिति में बीएसएल और एयरपोर्ट अथॉरिटी के साथ बोकारो परिसदन में हुई बैठक में यह बातें निकलकर सामने आई। बैठक में विभिन्न पहलुओं पर विमर्श किया गया। हवाई अड्डे में एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड एवं सुरक्षा बल की तैनाती पर चर्चा हुईजिस पर विभाग से पत्राचार कर अग्रतर कार्रवाई करने को कहा गया है। वहीं, एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से बताया गया कि 14 जून को एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की एक टीम बोकारो आएगी। जो एयरपोर्ट की विभिन्न पहलुओं की समीक्षा करेगा।

डोमेस्टिक उड़ान में 70 सीट वाला विमान होगा उपलब्ध
बीएसएल अथॉरिटी एवं एयरपोर्ट अथॉरिटी के बीच 2018 में एमओयू हुआ था। वर्तमान में बोकारो हवाई अड्डे का 90 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से बनाया गया रनवे पूरी तरह तैयार है। वहीं, बैठक में बीएसएल के प्रतिनिधि को निर्देश दिया गया कि लाइसेंस के लिए अप्लाई कर दें, ताकि उड़ान जल्द संभव हो सके। बताया गया कि शुरुआती दौर में डोमेस्टिक उड़ान में 70 सीट वाला विमान उपलब्ध रहेगा। बाद में इसे बड़ा किया जा सकेगा।



प्रत्येक माह समीक्षा बैठक करने का दिया निर्देश
मंत्री आलमगीर आलम ने डीसी कुलदीप चौधरी से कहा कि प्रत्येक माह एक समीक्षा बैठक इस मामले में करें। ताकि, प्रोग्रेस का पता चलता रहे। वहीं, बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने कहा कि मंत्री आलमगीर आलम ने राज्य सरकार की ओर से किए जाने वाले कार्य को पूरा करने का आश्वासन दिया है। ऐसे में उम्मीद है कि 2023 में ही बोकारो से एयरपोर्ट चालू हो जाएगा लोगों को इसकी सुविधाएं मिलने लगेगी। बैठक में डीडीसी कृति श्री, एसडीओ दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, बीएसएल और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के पदाधिकारी मौजूद थे।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N