logo

विधानसभा के निकट पहुंचे आंदोलनकारी सहायक पुलिसकर्मी, सुरक्षा घेरे पर उठे सवाल 

vidhan.jpeg

रांची 

मोराबादी मैदान में धरना पर बैठे सहायक पुलिसकर्मी आज विधानसभा के मेन गेट के नजदीक पहुंच गये। विधानसभा कैंपस तक पहुंचने वाले सहायक पुलिस कर्मियों की संख्या लगभग 200 बताई गयी है। इससे फिर एक बार विधानसभा की सुरक्षा घेरे पर सवाल उठने लगे हैं। पूछा जा रहा है कि कैसे सहायक पुलिस कर्मी विधानसभा सुरक्षा घेरा तोड़ कर उसके नजदीक पहुंच गये।  हालांकि इस सूचना के बाद जिला के सभी आला अधिकारी धरना स्थल पर पहुंच गये हैं। बता दें कि ऐसा पहली बार हुआ है जब आंदोलनकारी विधानसभा सत्र के दौरान विधानसभा के इतने नजदीक पहुंच गये हों। 

विधानसभा अनिश्चितकाल के लिए 

एक अन्य खबर के मुताबिक 4 सदस्यीय टीम को विधानसभा में अपनी बातों को रखने के लिए भेजने पर चर्चा हुई। इधर, विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गयी है। बता दें कि आज हेमंत सरकार के फ्लोर टेस्ट के लिए विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया था। फ्लोर टेस्ट में हेमंत की सरकार ने बहुमत हासिल कर लिया है। उनके समर्थन में कुल 45 मत पड़े हैं। 


 

Tags - Assistant PolicemanassemblyJharkhand NewsAgitating