दुमका:
राजधानी रांची की घटना के बाद उपराजधानी दुमका में जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मॉड पर है। इसी को लेकर दुमका उपायुक्त रविशंकर शुक्ला और पुलिस अधीक्षक अम्बर लकड़ा के संयुक्त नेतृत्व में दुमका में फ्लैग मार्च निकाला गया। दुमका के नगर थाना से निकला फ्लैग मार्च मुख्य बाजार टिन बाजार होते हुए दुधानी, रसिकपुर इलाके से सिदो कान्हू चौक होते हुए नगर थाना पहुंची।
अलर्ट में जिला प्रशासन
फ्लैग मार्च में उपायुक्त एसपी के साथ साथ एसडीएम एसडीपीओ सहित सैकड़ों की संख्या में पुलिस बल और एसएसबी के जवान शामिल थे। पुलिस अधीक्षक अम्बर लकड़ा ने कहा कि फ्लैग मार्च के माध्यम से यह संदेश है कि किसी तरह का अपवाह न फैलाएं आपसी सौहार्द बनाये रखे। सोशल मीडिया पर पूरी नजर है। किसी तरह की सूचना मिलने पर हेल्पलाइन नंबर पर तुरंत सूचना देने का काम करें.।