logo

हादसा : देवघर रोप-वे हादसे के बाद दो हेलीकॉप्टर जुटा राहत एवं बचाव कार्य में, अब भी 48 लोगों के फंसे होने की सूचना

ghjgu.jpg

देवघरः
देवघर में त्रिकुट पहाड़ पर हुए रोप-वे हादसे के बाद सोमवार की सुबह राहत और बचाव कार्य फिर शुरू किया। अभी करीब 48 लोग फंसे हैं। राहत एवं बचाव कार्य में NDRF के साथ सेना भी लगी हुई है। दो हेलीकॉप्टर की मदद से लोगों को रेस्क्यू किया जा रहा है। सेना के कमांडो रस्सियों के सहारे हेलीकॉप्टर से नीचे उतर कर लोगों को निकाल रहें है। पहले केबिन नंबर 18 और फिर 9 से लोगों को बाहर निकाला जा रहा है। हादसे में एक महिला की मौत होने की सूचना है।  

 

ये लोग फंसे हैं ट्रॉली में 
हादसे में फंसे हुए लोगों की पहचान देवघर के अमित कुमार, खुशबू कुमारी, जया कुमारी, छठी लाल शाह, कर्तव्य राम, वीर कुमार, नमन, अभिषेक, भागलपुर के धीरज, कौशल्या देवी, अन्नु कुमारी, तनु कुमारी, डिंपल कुमार व वाहन चालक, मालदा के पुतुल शर्मा, सुधीर दत्ता, सौरव दास, नमिता, विनय दास के रूप में की गई है।


2500 फीट की ऊंचाई पर अटका केबिन
देवघर एयरपोर्ट के निदेशक संदीप ढींगरा ने बताया कि दो हेलीकॉप्टर आए हैं। हवाई अड्‌डा प्राधिकरण की ओर से वायुसेना के इन हेलीकॉप्टर को लोकेशन दिया गया है। केबिन जमीन से करीब 2500 फीट की ऊंचाई पर है। लिहाजा ऑपरेशन शुरू करने से पहले सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं।