logo

बोकारो में लाठीचार्ज से युवक की मौत के बाद गुस्साए लोगों ने पांच वाहनों को किया आग के हवाले, चौक-चौराहे बंद

वो्ा.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
बोकारो में लाठीचार्ज में प्रेम महतो की मौत के बाद लोगों में आक्रोश है। आज बोकारो बंद का ऐलान किया गया है। इसी बीच आक्रोशितों ने पांच बड़े वाहनों और एक बाइक को आग के हवाले कर दिया। साथ ही बोकारो शहर के सभी चौक-चौराहे पर टायर जलाकर बंद करवा दिया। आक्रोशित विस्थापितों ने बोकारो जनरल हॉस्पिटल को जाम कर दिया। उन्होंने धमकी दी है कि यदि दोषी अधिकारियों और जवानों को सस्पेंड नहीं किया गया, तो बीएसएल का उत्पादन पूरी तरह से ठप कर दिया जायेगा। उन्होंने मेन गेट और सीइजेड गेट को बंद कर दिया है और एडीएम बिल्डिंग और अस्पताल के सामने भीड़ ने घेराबंदी कर दी है।