logo

नवीन पटनायक से मुलाकात के बाद नीतीश कुमार बोले- 'भेंट को राजनीतिक न समझा जाए’

NITISH_K.jpg

द फॉलोअप डेस्क

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मिशन 2024 को लेकर विपक्षी एकजुटता में जुटे हुए हैं। और लगातार देश के विपक्षी नेताओं से मिलकर यह संकेत भी दे रहे हैं। हाल ही में उन्होंने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मिलने गए थे और आज नीतीश कुमार ने ओड़िशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से मुलाकात की। ज़ाहिर है की इस मुलाकात को राजनीतिक बताया जा रहा है। हालांकि, CM नीतीश और पटनायक की लगभग दो घंटे की मुलाकात के बाद मिडिया से मुखातिब हुए। कहा इस भेंट को राजनीतिक न समझा जाए। हमारे आपस के रिश्ते शुरू से अच्छे रहे है।

क्यों ख़ास है यह मुलाकात ?

जहां एक तरफ इस मुलाकात को दो राजनीतिक पार्टियों के बीच गठबंधन का होना समझा रहा है। वहीं, दूसरी ओर राजनीतिक जानकर इसे पटनायक की ओर से न समझ रहे हैं। उसकी एक बड़ी वजह भी है। दरअसल ओडिशा के केंद्र से अच्छे रिश्ते हैं और कई बार तो मुख्यमंत्री नविन पटनायक ने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ भी कर चुके हैं। इसका एक बड़ा उदाहरण राष्ट्रपति चुनाव में आदिवासी प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू के चुने जाने पर पटनायक ने इसपर ख़ुशी ज़ाहिर की थी। उन्होंने प्रधानमंत्री की सराहना करते हुए कहा था की यह एक बड़ा कदम होगा। तो इस दृष्टिकोण से पटनायक और नीतीश के बीच गठबंधन की बात को सही नहीं समझा जा रहा है।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें http://https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT