logo

राशन लेने वाले अयोग्य लोगों पर होगी कार्रवाई, धावा दल करेगी छापेमारी; ब्याज के साथ वसूलेगी पैसे 

GREEN_RATION_CARD_JH.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
मंईयां सम्मान योजना शुरू होने के बाद से राशन कार्ड बनवाने वालों की संख्या तेजी से बढ़ गयी है। जिला आपूर्ति कार्यालय में आवेदनों की बाढ़ आ गयी है। इस बीच कई ऐसे लोगों ने भी राशन कार्ड बनवा लिया है, जो इसके पात्र नहीं हैं। अब प्रशासन ने इन अपात्र लोगों पर सख्त कार्रवाई करने की तैयारी शुरू कर दी है। जिला आपूर्ति विभाग ने ऐसे लोगों की जांच के लिए धावा दल का गठन किया है। यह टीम अपात्र लोगों के घरों पर छापेमारी करेगी और अगर कोई नियमों के खिलाफ पाया गया तो उससे अनाज की कीमत और जुर्माने के रूप में ब्याज सहित रकम वसूली जाएगी। 
अगर कोई अपात्र व्यक्ति पकड़ा जाता है और उसने राशन का लाभ लिया है, तो उसे बाजार दर के हिसाब से अनाज की पूरी कीमत चुकानी होगी। चावल के लिए प्रति किलो 33.50 रुपये और गेहूं के लिए 35 रुपये की दर तय की गयी है। इसके अलावा 12 प्रतिशित ब्याज भी भरना होगा। पहले भी ऐसे मामलों में जिला आपूर्ति कार्यलय ने सख्ती दिखाई थी, जिसमें कुछ लोगों पर 1.48 लाख रुपये तक का जुर्माना लगाया गया था। कुछ मामलों में FIR दर्ज हुई थी, तो कुछ के खिलाफ सर्टिफिकेट केस भी हुआ था। अब फिर से इसी तरह की कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। 

जिन लोगों ने गलत तरीके से राशन कार्ड बनवाया है, उन्हें कार्रवाई से बचने का मौका दिया जा रहा है। ऐसे लोग अपना राशन कार्ड स्वेच्छा से सरेंडर कर सकते हैं। अगर कोई व्यक्ति खुद ही कार्ड वापस कर देता है तो उस पर कोई जुर्माना या कानूनी कार्रवाई नहीं होगी। लेकिन अगर जांच में पकड़े गए, तो भारी जुर्माने के साथ-साथ कानूनी कार्रवाई भी झेलनी पड़ेगी। 


 

Tags - Jharkhand News Jharkhand Hindi News Jharkhand Latest News Ration Card Raids