logo

Ranchi : 15 से अधिक वाहनों को नुकसान पहुंचाने वाला आरोपी गिरफ्तार, नशे में था धुत

gaadi_toda.jpg

रांचीः
डोरंडा इलाके में करीब 15 वाहनों के शीशे तोड़ने  वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि बुधवार की  देर रात कुसई कॉलोनी में एक व्यक्ति ने वाहनों क्षति पहुंचाई है। गाड़ियों के शीशे तोड़ दिये हैं। पुलिस उपाधीक्षक हटिया राजा कुमार मित्रा ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की जिससे आरोपी की पहचान हो गई। इस कांड के आरोपी निखिल कुमार को डोरंडा थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

 

क्या है पूरा मामलाः 
दरअसल रांची के कुसई कॉलोनी में एक शराबी के ने देर रात कॉलोनी में रखे गाड़ियों को नुकसान पहुंचाया है। सुबह जब लोग उठे तो  देखा कि वाहनों के शीशे टूटे हुए हैं। यहां तक कि बाइक में भी तोड़फोड़ की गई है। चुंकि वर्तमान समय में रांची के माहौल खराब है। इस वजह से इस घटना को भी सांप्रदायिक रंग देने की पूरी कोशिश की गई। इस बात की सूचना जैसे ही सीनियर एसपी को हुई उन्होंने इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने का काम शुरू करवाया।