logo

ACB ने स्कूल के हेडमास्टर को घूस लेते रंगेहाथ पकड़ा, MDM की राशि निकालने के लिए ले रहे थे रिश्वत 

PACB.jpg

गढ़वा
जिला अंतर्गत नगर उंटारी विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनिल विश्वकर्मा को 5000 रिश्वत लेते पलामू एसीबी की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार करने के बाद एसीबी की टीम आगे की कार्रवाई में जुट गई है। मिली खबर के मुताबिक वादी के द्वारा आवेदन दिया गया था कि वे रा०म०वि० नगर उंटारी में विद्यालय प्रबंधन समिति S.M.C का अध्यक्ष हैं। सितम्बर महिने की MDM की राशि की निकासी के लिए प्रभारी प्रधानाध्यापक अनिल कुमार विश्वकर्मा द्वारा 5,000/- रूपया घूस मांगा जा रहा है। मध्याह्न भोजन राशि निकासी का नियम है कि हर महीना की 31 तारीख या 01 तारीख तक निकासी कर लेनी है। पन्द्रह दिन से अधिक हो जाने के बाद भी निकासी नहीं हुई है। इस राशि की निकासी के लिए हेडमास्टर की ओर से 5000 रुपये घूस मांगे गये थे। 

 


 

Tags - National News National News Update National News live Country News Breaking News latest