logo

खूंटी में युवक की पत्थर से कूटकर बेरहमी से हत्या, शव की नहीं हो पाई है शिनाख्त

ेपोन40.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
खूंटी जिले में बारूडीह पंचायत के चालम बरटोली गांव में एक  युवक की पत्थर से कूचकर हत्या कर दी गई। युवक की पहचान नहीं हो पाई है। उसके टीशर्ट में एक स्कूल का लोगो लगा हुआ है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है।  अंदाजा लगाया जा रहा है कि युवक उस स्कूल का खेल टीचर हो सकता है। शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 


जिस वक्त पुलिस घटनास्थल पर पहुंची उस वक्त युवक की सांसे चल रही थी। पुलिस उसे अस्पताल लेकर पहुंची। जहां उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि आसपास के लोगों से पूछताछ की गई है लेकिन युवक को कोई नहीं पहचान रहा है। 


घटना को लेकर आस पास गाय-बकरी चरा रहे चरवाहों ने गांव के लोगों को बताया कि एक बाइक पर सवार होकर चार युवक चालोम बरटोली के गेंगेरलोर की ओर गए थे। लेकिन लौटते वक्त उनकी संख्या तीन थी। आशंका जताई जा रही है कि बाइक पर सवार चार में से तीन ने मिलकर एक की हत्या की होगी।