logo

गोड्डा में बांटा जा रहा एक अनोखा शादी का कार्ड, दे रहा वोट करने का संदेश 

UNIQUE_CARD.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
गोड्डा में मतदान के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए एक अनोखा प्रयास किया गया है। महगामा में एक शादी के कार्ड की चर्चा हो रही है। इसमें शादी की तारीख 29 नवंबर है। लेकिन लोगों से 20 नवंबर को मतदान करने का अनुरोध किया। कार्ड में लिखा  ''शादी में शामिल होने से पहले, लोकतंत्र को मजबूत करने अपनी बागीदारी नभाए, 20 नवंबर को मतदान करे फिर जलपान करें। वोट करेगा गोड्डा। ''

बता दें कि दूल्हा लोको पायलेट है और लोगों को अपनी शादी का कार्ड भेजकर आमंत्रण दे रहा है। साथ ही कार्ड के माध्यम से लोगों को वोट के लिए जागरूर कर रहा है। दूल्हे ने कहा कि मतदान एक महापर्व है और इससे जनकल्याणकारी सरकार का निर्माण होगा। दरअसल दूल्हे के बड़े भाई एक राजनितिक दल विशेष से ताल्लुकात रखते हैं। कांग्रेस नेता अभिनव कुमार सिंह ने कहा है कि इस कार्ड के माध्यम से एक संदेश देने का प्रयास किया गया है। उन्होंने बताया है कि अब तक तीन हजार कार्ड वितरण किया गया है और यह मतदान के प्रति जागरूकता पैदा करने का एक छोटा सा प्रयास है।


 

Tags - Jharkhand Nude Jharkhand Hindi Nude Jharkhand Latest News Godda News Godda Hindi News Voting Unique Wedding Card