logo

दुमका में बाइक पर जा रहे चाचा-भतीजा पर गिरा पेड़, युवक की मौत 

tree_fell.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
दुमका जिले में रामपुरहाट मुख्य मार्ग एनएच 114A पर एक दुखद हादसा हो गया। चलती बाइक पर अचानक एक सूखा आम का पेड़ गिर गया, जिससे एक युवक की मौके पर मौत हो गई और 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के केसरगढ़ गांव के पास हुई।

मिली जानकारी के अनुसार मोहलपहाड़ी पोखरिया गांव के रहने वाले कमलेश यादव अपने चाचा गंगाधर यादव और दोस्त समीर गोरांई के साथ शिकारीपाड़ा में चाय-नाश्ते की दुकान खोलने जा रहे थे। जैसे ही वे केसरगढ़ गांव के पास पहुंचे, सड़क किनारे का पुराना आम का पेड़ बाइक पर गिर पड़ा। हादसे के बाद तीनों को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया। कमलेश यादव को फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल, दुमका लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं चाचा गंगाधर यादव और समीर गोरांई को बेहतर इलाज के लिए पश्चिम बंगाल रेफर किया गया है।
शिकारीपाड़ा थाना प्रभारी अमित लकड़ा ने बताया कि यह हादसा चलती बाइक पर पेड़ गिरने से हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि दुमका-शिकारीपाड़ा मार्ग पर कई सूखे और पुराने पेड़ हैं जो खतरा बन चुके हैं। इन पेड़ों को चिन्हित कर अंचलाधिकारी को जानकारी दी जाएगी और उचित कार्रवाई की जाएगी।

Tags - Jharkhand News Dumka News Dumka Latest News Dumka Hindi News Tree fell death