logo

नाना घर पर नहीं थे, तो 2 साल की नातिन को गोलियों से छलनी कर दिया; गुस्साए लोगों ने सड़क जाम की

ुदतग51.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
बिहार के बेगूसराय जिले के मंसूरचक थाना क्षेत्र के मानोपुर करजान टोल में  अपराधियों ने दो साल की बच्ची को गोलियों से भून डाला। बच्ची का नाम रीतिका कुमारी था। रीतिका अपने नाना अमरजीत साह के घर आई हुई थी। शाम के समय कुछ अज्ञात अपराधी घर में घुसे और नाना को ढूंढने लगे लेकिन नाना के घर पर नहीं मिले जिसके बाद अपराधियों ने मासूम को गोली मार दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। 


घटना के तुरंत बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मानोपुर चौक पर टायर जलाकर भगवानपुर-समसा पीडब्ल्यूडी सड़क को जाम कर दिया। उनकी मांग थी कि अपराधियों को अविलंब गिरफ्तार किया जाए, पीड़ित परिवार को सरकारी मुआवजा और सुरक्षा प्रदान की जाए, साथ ही क्षेत्र में स्थायी पुलिस कैंप की स्थापना की जाए। पुलिस प्रशासन ने लोगों को शांत करने का प्रयास किया, लेकिन आक्रोश देर रात तक बना रहा।


घटना की गंभीरता को देखते हुए एसडीपीओ डॉ. रविंद्र मोहन प्रसाद मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार से मुलाकात की। थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने मामले की जांच तेजी से शुरू कर दी है। स्थानीय विधायक एवं खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने भी घटनास्थल का दौरा किया और अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए। फिलहाल पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है और हत्या के पीछे की वजह भी स्पष्ट नहीं हो सकी है।