देवघरः
देवघर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। 8 साइबर अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़े है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की। अपराधियों को सोनाराय ठाडी, मोहनपुर, देवीपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। ये अपराधी बैंक अधिकारी बनकर लोगों को लूटने का काम करती थे।
कई चीजें बरामद
अपराधियों के पास से 21 सिमकार्ड, 11 मोबाइल फोन मिले हैं। यह जानकारी साइबर DSP सुमित प्रसाद ने दी। यह सभी अपराधी गिरोह बनाकर वारदात को अंजाम दे रहे थे। सोनाराय ठाडी, मोहनपुर, देवीपुर थाना क्षेत्र में छापेमारी कर सभी अपराधियों को पकड़ा गया है।
बैंक अधिकारी बन कॉल करते थे
अपराधियों ने पुलिस को बताया है कि यह सभी बैंक अधिकारी बनकर लोगों को फोन करते। लोगों से KYC अपडेट कराने के नाम पर निजी जानकारियां मांगते थे। जो इनके झांसे में आ जाते थे उन्हे ये ठग लिया करते थे। इन लोगों ने गूगल पर बैंक के कस्टमर केयर के रूप में अपना नंबर डाला हुआ था। अब तक की पूछताछ में पता चला कि इन अपराधियों ने अब तक राज्य और राज्य के बाहर सैकड़ों लोगों को ठगा है।