logo

JPSC सिविल सेवा परीक्षा में अभ्यर्थियों को 7 वर्ष की छूट, इन्हें मिलेगा लाभ

jpsc_and_hemant_soren.jpg

द फॉलोअप डेस्क
झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) की ओर से आयोजित सिविल सेवा परीक्षा में 7 साल की छूट दी जाएगी। राज्य सरकार ने 11वीं जेपीएससी परीक्षा के लिए न्यूनतम एवं अधिकतम उम्र सीमा में 7 साल की छूट मिलेगी। इसके मुताबिक 11वीं JPSC परीक्षा में अधिकतम उम्र की गिनती अगस्त 2017 की तिथि से की जाएगी, जबकि न्यूनतम उम्र की गणना एक अगस्त 2024 की तिथि से होगी। इस प्रकार सभी को सात की छूट अवश्य मिलेगी। गौततलब है कि हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में इसपर निर्णय लिया गया है। 

अगस्त 2024 से पहले जिसकी उम्र सीमा पार वह नहीं बैठ पाएंगे

24 जनवरी को हुई बैठक में कुल 25 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। इस दौरान राज्य सरकार ने माना कि झारखंड गठन के 23 साल हो गए, लेकिन अब तक जेपीएससी द्वारा सात बार में 10 परीक्षा ही ली गई। जबकि अब तक 20-22 प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन हो जाना चाहिए था। मालूम हो कि परीक्षा संचालन नियमावली के अनुसार जिस वर्ष प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन होगा, उस वर्ष एक अगस्त की तिथि कट ऑफ डेट होगा। मतलब, एक अगस्त 2024 से पहले जिसकी उम्र सीमा पार कर गई है, वे छात्र परीक्षा में नहीं बैठ सकते थे।