logo

हैदराबाद में आवारा कुत्तों ने 5 महीने के बच्चे को नोच डाला, हॉस्पिटल में मौत

stray_dog.jpg

द फॉलोअप डेस्क

हैदराबाद के शेकपेट स्थित विनोबा नगर में 8 दिसंबर को 5 महीने का बच्चा आवारा कुत्तों के हमले में घायल हो गया था। बच्चे को परिजनों ने उस्मानिया अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज इलाज के दौरान रविवार को उसकी मौत हो गई। घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक अंजी और अनुषा शेकपेट के विनोबा नगर में रहती हैं। 8 दिसंबर को वे अपने 5 माह के बच्चे को घर में छोड़कर काम पर चले गए थे। इसी दौरान आवारा कुत्तों ने बच्चे पर हमला कर दिया। 

कुत्तों के हमले में बच्चा बुरी तरह से घायल

आवारा कुत्तों के झुंड ने बच्चे पर हमला कर दिया। कुत्तों के हमले में बच्चा बुरी तरह से घायल हो गया। परिजन आनन-फानन में उसे लेकर उस्मानिया अस्पताल पहुंचे जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। 


सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई घटना
पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुआ है कि कुत्तों ने बच्चे पर हमला किया है। इधर, स्थानीय लोगों ने कहा कि उन्हें पहले भी आवारा कुत्तों से परेशानी का सामना करना पड़ा है। उन्होंने कई बार इसकी शिकायत की है, लेकिन अधिकारी इस पर ध्यान नहीं देते है।