logo

PM मोदी की सुरक्षा के लिए 4 हजार अतिरिक्त फोर्स की तैनाती, 11 SP और 30 अतिरिक्त DSP शामिल

ROAD_SHOW.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
रांची में रविवार 10 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो के लिए पुलिस मुख्यालय और रांची पुलिस ने सुरक्षा की तैयारी पूरी कर ली है। पुलिस मुख्यालय ने रांची पुलिस को 4 हजार अतिरिक्त फोर्स प्रदान किया है। इसमें 11 एसपी रैंक के अधिकारी और 30 अतिरिक्त डीएसपी शामिल हैं। 

ओटीसी ग्राउंड से लेकर न्यू मार्केट चौक तक हाइराइज बिल्डिंग में सुरक्षा का निरीक्षण किया गया है और यहां पुलिस बल तैनात किया जाएगा। एसपीजी के अधकारी भी सुरक्षा के दृष्टिकोण से आकलन कर रहे हैं। सुरक्षा प्रोटोकॉल के मद्देनजर सभी जांच और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। 

वहीं गुमला में कार्यक्रम के लिए 2 हजार अतिरिक्त फोर्स, 29 डीएपसी और 4 आइपीएस तैनात किए गए हैं। साथ ही बोकारो में भी 2 हजार फोर्स, 16 डीएसपी और अतिरिक्त आइपीएस अधिकारी प्रदान किए गए हैं। सुरक्षा व्यवस्था की मॉनीटरिंग पुलिस मुख्यलाय के स्तर से की जाएगी। संबंधित रेंज डीआइजी सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा औऱ मॉनिटरिंग करेंग। 

Tags - Assembly Elections Elections Jharkhand News Election News Assembly Elections Assembly Election Breaking News Assembly Election Breaking Election News Live Jharkhand Elections Jharkhand Elections live Jharkhand Election News Jharkhand Election U