logo

छापेमारी के दौरान पकड़े गये 2 बांग्लादेशी नागरिक सहित 4 लोग 5 दिन के रिमांड पर भेजे गये 

EDDDDD.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
हाल ही में झारखंड और बंगाल के 17 ठिकानों पर हुई ईडी की छापेमारी में 4 लोग गिरफ्तार हुए थे। चारों ही आरोपितों को ईडी ने रांची स्थित पीएमएलए की विशेष अदालत में पेश  किया। कोर्ट ने चारों को रिमांड पर भेज दिया है। चारों आरोपित सोमवार से 5 दिनों की रिमांड पर रहेंगे। पुलिस इनसे बांग्लादेशी घुसपैठ से जुड़े राज उगलवाने की कोशिश करेगी।


क्या है मामला
दरअसल इस मामले का कनेक्शन 4 जून 2024 को रांची स्थित बरियातू थाने में दर्ज शिकायत से जुड़ा हुआ है। 4 जून को बांग्लादेशी लड़की ने थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी कि उसे पार्लर में काम दिलाने के नाम पर देह व्यापार का काम कराया जा रहा है। ED ने इस मामले में PMLA की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। बरियातू थाने की पुलिस ने बाली रिसोर्ट में छापेमारी की तो वहां तीन लड़कियां पकड़ी गईं थी। इनमें से तीनों लड़कियों ने खुद को बंगाल का निवासी बताया। हालांकि, छानबीन में तीनों लड़कियों का नाम और पता बांग्लादेश के चटग्राम में मिला। ये सभी लड़कियां अवैध तरीके से भारत आई थीं।