logo

झारखंड में होली पर सरकारी कार्यालयों और स्कूलों में 4 दिन छुट्टी, विधानसभा सत्र भी 5 दिन के लिए स्थगित 

HOLI2.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
झारखंड में होली के अवसर पर सरकारी कार्यालयों और स्कूलों में 4 दिनों का अवकाश रहेगा। राज्य के कार्मिक विभाग ने 13 और 14 मार्च को होली की छुट्टी घोषित की है। इसके बाद 15 मार्च को शनिवार और 16 मार्च को रविवार होने के कारण साप्ताहिक अवकाश रहेगा। इस प्रकार, सरकारी कर्मचारी 13 मार्च से 16 मार्च तक लगातार 4 दिनों की छुट्टी का आनंद ले सकेंगे। अधिकांश प्राइवेट स्कूलों में 13 से 15 मार्च तक होली की छुट्टी घोषित की गई है। 16 मार्च को रविवार होने के कारण स्कूल बंद रहेंगे। इस प्रकार, छात्रों को भी 4 दिनों का अवकाश मिलेगा।

होली के मद्देनजर झारखंड विधानसभा की कार्यवाही भी 12 से 17 मार्च तक स्थगित कर दी गई है। पहले यह अवकाश 16 मार्च तक था, लेकिन बाद में सर्वसम्मति से 17 मार्च को भी कार्यवाही स्थगित करने का निर्णय लिया गया। अब 17 मार्च की कार्यवाही 22 मार्च को होगी, जो पहले से शनिवार का अवकाश था। 
शास्त्रों के अनुसार, होली 15 मार्च को है। हालांकि, सरकारी छुट्टियां 13 और 14 मार्च को हैं। इस कारण 15 मार्च को बैंकों और अन्य सरकारी कार्यालयों में कर्मचारियों की उपस्थिति कम रह सकती है। बैंक कर्मचारियों ने यूनियन के माध्यम से सरकार से अनुरोध किया है कि बिहार की तरह झारखंड में भी होली की छुट्टी 14 और 15 मार्च को घोषित की जाए।

Tags - Jharkhand news Jharkhand latest news Holi holiday Jharkhand Hindi news