logo

हिंदी में फेल हो गए RU के 31 स्टूडेंट, मिले शून्य अंक

ranchi_university.jpg

द फॉलोअप डेस्क
रांची विश्वविद्यालय के 31 स्टूडेंट हिंदी में फेल हो गए हैं।  विद्यार्थियों को पेपर में शून्य या 1-2 अंक मिले हैं। इसको लेकर विद्यार्थियों ने बुधवार को परीक्षा नियंत्रक डॉ आशीष कुमार झा को ज्ञापन सौंपा। उनके साथ आजसू कार्यकर्ता भी थे। विद्यार्थियों का कहना था कि पेपर नंबर 203 की एक बार फिर जांच होनी चाहिए और दोबारा नंबर जारी करना चाहिए। 


स्नातकोत्तर सत्र 2021-23 का रिजल्ट जारी नहीं हुआ
इस दौरान आजसू अध्यक्ष शुक्ला ने स्नातक सत्र 2020-23 और स्नातकोत्तर सत्र 2021-23 का रिजल्ट अब तक जारी नहीं किए जाने का मुद्दा भी उठाया। कहा कि इस परीक्षा के हुए 8 महीने से ज्यादा हो गए हैं, पर रिजल्ट जारी नहीं हुआ। इससे छात्र-छात्राएं परेशान हैं। आजसू कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय का परीक्षा संबंधी कार्य देख रही आउटसोर्सिंग कंपनी एनसीसीएफ पर भी निशाना साधा।उनका कहना था कि कंपनी ने जब से कार्य संभाला है, तब से परीक्षा विभाग की स्थिति और दयनीय हो गई है, छात्र-छात्राओं को आरटीआई करने के आठ महीने बाद भी कॉपी उपलब्ध नहीं करवाई जा रही है।
 

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N\