logo

मेन रोड हिंसा : रांची में शुक्रवार को 300 करोड़ का कारोबार हुआ प्रभावित, रोजी-रोटी पर संकट

MAIN_ROAD.jpg

रांचीः
रांची मेन रोड हिंसा के बाद अर्थव्यवस्था को गहरा झटका लगा है। झारखंड चैंबर के अध्यक्ष धीरज तनेजा ने बताया कि  जिन छह थाना क्षेत्रों में अभी भी धारा 144 लगी है उन इलाकों में ही सबसे ज्यादा व्यापार होता है। शुक्रवार को 300 करोड़ का कारोबार ठप रहा। लेकिन उम्मीद करता हूं कि सोमवार तक सब ठीक हो जाए। वह बतातें हैं कि दुकान खुलने का समय 1 से 5 बजे तक है जबकि  कारोबार का समय रात में ही होता है जब लोग शाम को घरों से निकलते हैं। 


1300 करोड़ का कारोबार प्रभावित 
झारखंड चैंबर के महासचिव राहुल मारू ने कहा कि शुक्रवार को 20 प्रतिशत कारोबार भी नहीं हुआ। मेन रोड और अपर बाजार तो पूरी तरह बंत रहा। एक दिन में करीब 300 करोड़ का कारोबार प्रभावित हुआ है। वहीं एक सप्ताह की बात करें तो 1300 करोड़ का कारोबार प्रभावित हुआ है। 


प्रशासन ने बंद जैसा महौल बना दिया 
डीसी छवि रंजन ने कहा है कि अगले 48 घंटे तक ऐसी ही स्थिती रहेगी। उसके बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा। वहीं झारखंड कंज्यूमर प्रोडक्ट डिस्ट्रीब्यूशन एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय अखौरी ने कहाकि एक सप्ताह से कारोबार चौपट है। प्रशासन की जिम्मेदारी सुरक्षा देना है ना कि दुकान बंद करवाना। प्रशासन ने बंद जैसा महौल बना दिया है।