द फॉलोअप डेस्क
धनबाद जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। इसमें 3 लोगों की मौत हो गयी है। वहीं 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। मरने वाले में सेना के अधिकारी शिवाजी सिंह, उनकी बेटी सोनम कुमारी और पड़ोसी राजीव सिंह उर्फ राजू सिंह शामिल हैं। वहीं घायलों में शिवाजी सिंह की पत्नी नीरा देवी और राजीव सिंह की पत्नी अलका देवी शामिल हैं। घायलों को तुरंत बीएचयू अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार धनबाद के सरायढेला खरनागढ़ा निवासी सेना के सूबेदार शिवाजी सिंह अपने परिवार के साथ प्रयागराज से कुंभ स्नान करके धनबाद लौट रहे थे। इसी दौरान प्रयागराज-वाराणसी हाईवे पर मिर्जामुराद थाना क्षेत्र में उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े डंपर से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और मौके पर ही शिवाजी सिंह, उनकी बेटी सोनम कुमारी और पड़ोसी राजीव सिंह उर्फ राजू सिंह की मौत हो गई। मृतक सूबेदार शिवाजी सिंह भारतीय सेना में लद्दाख में तैनात थे और छुट्टी में घर आए थे औऱ परिवार और पड़ोसी के साथ महाकुंभ स्नान कर धनबाद लौट रहे थे।