द फॉलोअप डेस्कः
जैक ने पारा शिक्षकों की आकलन परीक्षा का परिणाम शुक्रवार को जारी कर दिया। परीक्षा में ओवरऑल 75 फीसदी पारा शिक्षक सफल हुए हैं, वहीं 25 फीसदी उतीर्ण नहीं हो पाए। परीक्षा में 41,453 पारा शिक्षकों में 30,953 पारा शिक्षक उत्तीर्ण हुए हैं और 10,500 फेल हो गये। पास हुए शिक्षकों के मानदेय में 10 फीसदी की बढ़ोतरी की जाएगी, जबकि असफल पारा शिक्षकों को तीन और मौका दिया जाएगा। पहली से पांचवीं कक्षा के सफल प्रशिक्षित पारा शिक्षकों के मानदेय में 1200 रुपये और छठी से आठवीं | के सफल प्रशिक्षित पारा शिक्षकों के मानदेय में 1400 रुपये की वृद्धि होगी। बता दें कि पहली से पांचवीं कक्षी में कार्यरत 35,418 पारा शिक्षक परीक्षा में शामिल हुए थे। इनमें से 25,614 पास हो गये। वहीं, छठी से आठवीं में 6035 पारा शिक्षकों में से 5339 पारा शिक्षक पास हो सके।
जल्द हो दूसरी परीक्षा मोर्चा
एकीकृत सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा ने कम समय में परीक्षा लेकर परिणाम जारी करने पर सरकार व जैक का आभार जताया है। मोर्चा के संजय दूबे ने शेष शिक्षकों के लिए जल्द से जल्द आकलन परीक्षा का आयोजन करने की मांग की है। साथ ही परीक्षा में पास नहीं हो सके पारा शिक्षकों को धैर्य रखने को कहा है। परीक्षा में पास होनेवाले पारा शिक्षकों के मानदेय में 10 फीसदी की बढ़ोतरी की जाएगी। नियमावली के अनुसार यह बढ़ोतरी परिणाम के बाद जैक की ओर से सर्टिफिकेट जारी करने की तिथि से होनी है। बता दें कि जैक ने 30 जुलाई को ओएमआर शीट पर आकलन परीक्षा ली थी। 5 अगस्त को परीक्षा की ओएमआर शीट ऑनलाइन जारी की गई थी और इस पर आपत्ति मांगी गई थी। इसके बाद आंसर की जारी की गई और उस पर भी आपत्ति मांगी गई। 11 सितंबर को जैक से अंतिम रूप से आंसर की जारी हुई। जैक अब सरकार के निर्देश पर दूसरी आकलन परीक्षा लेगा।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N